कटिहार, मई 14 -- कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधीन न्यू बंगाईगांव कारखाना कोच और वैगन के ओवरहॉलिंग, आधारभूत संरचना नवाचार और ऊर्जा दक्षता के क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है। यह कारखाना संचालन की विश्वसनीयता, यात्रियों की सुविधा और टिकाऊपन को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि न्यू बंगाईगांव कारखाना का एक प्रमुख अपग्रेड डी-कैल कटिंग प्लॉटर मशीन की स्थापना है। इस मशीन ने कोच की साइड और एंड वाल पर अक्षर लिखने के लिए पहले इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक स्क्रीन-प्रिंटिंग पद्धति की जगह ले ली है। चूंकि स्क्रीन-प्रिंटेड लेबल समय के साथ खराब और फीके पड़ जाते हैं वहीं डी-कैल सिस्टम अधिक टिकाऊ और सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक विकल्प प्रदान करता ...