नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- एचबीएल इंजीनियरिंग (Hbl Engineering) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सेंट्रल रेलवे से मिला कई काम है। कंपनी को रेलवे की आधुनिक कवच सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है। जिसकी वजह से निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 492.90 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 530.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी के शेयर 520 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- दहाड़ रहा है HAL, कीमतों में 7% की तेजी, एक्सपर्ट बोले खरीद लो बढ़ेगा भावक्या है वर्क ऑर्डर डीटेल्स? कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है...