चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा, संवाददाता। जगन्नाथपुर के पूर्व विधायक एवं झारखंड आंदोलनकारी मंगल सिंह बोबोगा ने आरोप लगाया है कि रेलवे ने नोवामुंडी अंचल के पदापहाड़ मे रैयतों ( ग्रामीणों ) की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। अगर रेलवे अपनी परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण करती, तो बदले में मुआवजा और नौकरी देती। वे गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के साथ समाहरणालय में उपायुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने उपायुक्त को पूरी बात से अवगत कराया है और उपायुक्त ने इस मामले को देखने की बात कही है। उपायुक्त को सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि अधिगृहित किये जाने वाले स्थान पर आदिवासियों की परंपारिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक शासन दीरी शमशान भी अवस्थित है। इसके साथ छेड़-छाड़ नहीं किया जा सकता है। इसकी...