बोकारो, जनवरी 28 -- बोकारो रेलवे कर्मी असीत बनर्जी को देश के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इस बात की सूचना मिलते है, रेलवे कर्मियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। असीत बनर्जी को यह सम्मान सिविल डिफेंस इंस्पेक्ट के तौर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाएगा। श्री बनर्जी 1989 में रेलवे में ज्वाईन किये थे। 1992 से वे सिविल डिफेंस से जुड़े हुए है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कोविड काल में ऑक्सीजन व खाना पहुंचे सहित कई कार्य में योगदान दिया है। वहीं रेलवे कॉलोनी में एक क्वार्टर में आग लगने के दौरान फायर जैकेट पहन कर आग बुझाया था। रेलवे कर्मियों को समय-समय पर सिविल डिफेंस की ट्रेनिग देते रहते है, जिससे आपदा के दौरान रेलवे कर्मचारी प्रशिक्षण व हौसले के दम पर सिचुएशन को संभाल सकें। सिनियर क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत - असीत बनर्ज...