आगरा, मई 12 -- जंक्शन स्टेशन के सहावर गेट यार्ड रेलवे कर्मियों ने तीन घंटा 40 मिनट का मेगा ब्लाक लेकर प्रोटेक्शन प्लेट लांचिंग का कार्य सफलता पूर्वक पूरा कर लिया। सोमवार के रेलवे कर्मियों ने समपार संख्या 310 स्पेशल पर पांच बजकर 40 मिनट पर पूजा अर्चना के साथ शुरू करने के बाद 9 बजकर 30 पर पूरा कर लिया। सोमवार को कार्य के दौरान रेलवे ट्रैक पर अत्यधिक संख्या में विद्य्रुत केबिल होने की वजह से रेलवे कर्मियों ने कार्य को बहुत ही सावधानी के साथ पूरा किया। यह कार्य 19 मीटर लंबी क्रेन के द्वारा किया गया। मेगा ब्लाक के दौरान टनकपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन 30 मिनट, फर्रूखाबाद से कासगंज आने वाली ट्रेन एक घंटा 30 मिनट बिलंब से आई। कार्य के दौरान मुख्य रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य राकेश कुमार गौतम, नरेश कुमार, अमित कुमार, राम अवतार मीणा, चंद्रज...