लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किउल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लास्टिक उपयोग को कम करने, रीसाइक्लिंग और कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में योगदान देने की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन के तरीकों की जानकारी दी गई। स्टेशन परिसर में पोस्टर-बैनर लगाकर यात्रियों को अपना पानी बोतल साथ लाएं का संदेश दिया गया। रेलवे कर्मियों ने स्टेशन परिसर में भ्रमण कर यात्रियों से प्लास्टिक बोतल और थैलियों का उपयोग न करने की अपील की। अभियान के तहत यात्रियों को बताया गया कि छोटी-छोटी आदतें जैसे अपनी पानी की बोतल लाना, कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना और स्टेशन प...