रामगढ़, नवम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जनजातीय धरोहर बूढ़ी जाहेर सरना स्थल के संरक्षण को लेकर लपंगा पंचायत में शुक्रवार को प्रस्तावित संयुक्त सीमांकन प्रक्रिया रेलवे कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण पूरी नहीं हो सकी। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन के निर्धारित तिथि और समय के बावजूद रेलवे विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण नापी की कार्रवाई अधर में रह गई। स्थानीय ग्रामीण विजय बेदिया, जगदीश बेदिया, बिकेश्वर बेदिया, महादेव बेदिया, राजेंद्र बेदिया, मोतीलाल महतो, दिलीप महतो, विक्की बेदिया समेत कई लोग सुबह से ही स्थल पर मौजूद थे। सरकारी अमीन बालेश्वर प्रसाद महतो सीमांकन के लिए पहुंच गए थे, लेकिन रेलवे के संबंधित कर्मियों के नहीं आने से नापी नहीं हो पाई। - ग्रामीणों की शिकायत पर तय हुई थी नापी की तिथि ग्रामीणों ने खाता संख...