बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन समेत अन्य मुद्दों को लेकर रेलवे कर्मियों की गया में मंगलवार को बैठक होगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की वर्किंग कमेटी की बैठक में हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना (सडिमका) के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। सडिमका के शाखा सचिव पूर्णानन्द मिश्र ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि इसके मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा होंगे। इसमें पुरे पूर्व मध्य रेलवे की 53 शाखाओं के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। बैठक में हरनौत रेल कोच फैक्ट्री के स्थानीय मुद्दे पर भी निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...