चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट में बुधवार की शाम 76वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में वक्ताओं ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान न सिर्फ देश की एकता और अखंडता का आधार है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव भी है.संघ की ओर से इस आयोजन के माध्यम से संविधान के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता प्रकट की गई। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कल्पनाशील और मनमोहक चित्रों से उपस्थित अतिथियों की खू...