प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर सोमवार को लॉबी में रनिंग कर्मचारियों की लंबित मांगों को संगठन ने नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। शाखा में प्रदर्शन शाखा मंत्री अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मोहम्मद अनीस ने कहा कि आज भारतीय रेल में 50 प्रतिशत से अधिक नौजवान अपनी मेहनत और लगन से देश की रीढ़ को संभाले हुए हैं। सरकार को इनकी जायज़ मांगों पर तत्काल निर्णय लेना ही होगा अन्यथा अपने हक़ के लिए आंदोलन करने पर विवश होंगे। सभी वक्ताओं ने कहा कि यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस दौरान वीके तिवारी, आरके राय, डीके शर्मा, मोहम्मद इमरान, डीके पांडेय, उदय वीर यादव, आरके रावत, अमित श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, मनीष पांडेय, अजीत कुमार, आश...