साहिबगंज, फरवरी 7 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे साउथ कॉलोनी स्थित क्वार्टर (205/बी) में गुरुवार की अहले सुबह चोरी हुई है। रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत कर्मचारी त्रिलोकी प्रसाद यादव का यह क्वार्टर है। उन्होंने बताया कि नाइट ड्यूटी के बाद सुबह करीब साढ़े तीन बजे सुबह क्वार्टर आकर फ्रेश होकर फिर ड्यूटी चले गए। जब सुबह साढ़े पांच बजे दोबारा क्वार्टर आये तो देखा मेन दरवाजा का ताला टूटा है। दरवाजा सिर्फ सटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो रूम का भी ताला टूटा मिला। सारा सामान बिखरा पड़ा था। बैग व सूटकेस समेत कई सामान बिखरे थे। कमरे से कई सामान गायब था। इसमें बच्ची का पैर का दो पायल , एक सोने की अंगूठी , एक ड्रिल मशीन समेत 30 से 40 हजार के सामान की चोरी हुई है। उक्त क्वार्टर के आसपास सभी क्वार्टर खाली है। चोरों ने इसका फायदा उठाकर...