मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- शुक्रवार की देर शाम को रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने जमकर का हंगामा किया। रिजर्वेशन के नाम पर ग्रामीण से गाली गलौज की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी कर्मचारियों ने हाथापाई की। पुलिस ने कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र के गांव जावन निवासी दीप सिंह शुक्रवार के शाम को रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने के लिए गया था। आरोप है कि स्टेशन पर मौजूद दो कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों कर्मचारियों ने मारपीट कर स्टेशन से बाहर भगा दिया। दीप सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे भूड चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा ने घटना की जानकारी ली। जिन दोनों कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट की थी उन्होंने ही पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा रहा। पुलिस ने ...