हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान रेलवे के ही एक कर्मचारी का जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग चोरी हो गया। वहीं दूसरी ट्रेन में एक युवती का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर लिया गया। दोनों मामलों में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे के कर्मचारी विष्णु कुमार मीना ने जीआरपी को तहरीर देकर बताया कि वह 17 अक्तूबर को गाड़ी संख्या 22975 में मथुरा जंक्शन से लालकुंआ के मध्य ड्यूटीरत थे। आरोप लगाया कि गाड़ी में सुबह के समय किच्चा और लालकुआं जंक्शन के बीच उनका विभागीय दस्तावेजों से भरा बैग और पर्स से कुछ नकदी चोरी हो गई। दूसरे मामले में बरहैनी, बाजपुर निवासी सुहानी ने तहरीर देकर बताया कि वह स्नातक की छात्रा है। तीन नवंबर को वह अपनी सहेली कविता के साथ रेलवे स्टेशन बाजपुर से काशीपुर की तरफ आ...