लखनऊ, अप्रैल 19 -- आल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज यूनियन के वार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई गई। रनिंग कर्मचारियों का भत्ता 25% बढ़ाने, एरियर का भुगतान करने की मांग भी की गई। आलमबाग में शनिवार को आयोजन वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि संगठन को दृढ़ विचारों के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने रिजर्वेशन पॉलिसी को मजबूत करने एवं प्रमोशन में रिजर्वेशन के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केएस कुशवाहा ने रेलवे में निजीकरण को तत्काल रोकने और पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों का रिजर्वेशन के अनुसार बैकलॉग पूरा करने की मांग की। लखनऊ मंडल के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग उठाई। लखनऊ मंडल के महासचिव अभ...