लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य और सिग्नल अनुभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण नियम विरूद्ध करने का आरोप लगाते हुए नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के मंडल मंत्री आरके पांडेय ने कहा कि गलत ढंग से कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गये हैं। संवेदनशील काम करने वाले कर्मचारियों का चार साल में ट्रांसफर हो जाता है। वाणिज्य और सिग्नल टेलीकॉम विभाग में बहुत से कर्मचारी जिनका पिछले साल ट्रांसफार्मर हुआ था फिर से उनका तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने वाणिज्य अनुभाग में नियम विरूद्ध स्थानांतरण करने का आरोप लगाते हुए आदेश को निरस्त करने की मांग की। यूनियन ने डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा को कई बार पत्र लिखा, इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ। यू...