देवघर, अगस्त 6 -- जसीडीह। पूर्वी रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) की जसीडीह शाखा द्वारा मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जसीडीह रेलवे परिसर में रेलवे कर्मचारियों के लिए मेडिकल यूनिट की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। यह बैठक शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें यूनियन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मचारी सदस्य शामिल हुए। बैठक में यूनियन महामंत्री के आह्वान पर कर्मचारियों ने भाग लिया और जसीडीह में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि जसीडीह एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जहां सैकड़ों रेलकर्मी कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक यहां कोई मेडिकल यूनिट उपलब्ध नहीं है। किसी आपात स्थिति में कर्मचारियों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सभा में इस मुद्दे पर जोरदार प...