मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों को मिलने वाले रेल पास को लेकर नियम में बदलाव किया है। अब रेलवे कर्मचारी अपने रेल पास व प्रीविलेज टिकट ऑर्डर (पीटीओ) पर भी तत्काल टिकट की बुकिंग सशर्त करा सकते है। हालांकि, इसके लिए उन्हें तत्काल शुल्क देना होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के सचिव आरके वर्मा ने अधिसूचना जारी की है। इससे पहले रेलवे कर्मचारी पास पर सामान्य आरक्षित टिकट ही ले पाते थे। उन्हें इस पर शत प्रतिशत छूट मिलती थी। साथ ही पीटीओ पर टिकट की दर का एक तिहाई रेलवे कर्मचारियों को देना पड़ता है। रेलवे संगठनों के साथ हुई बैठक में दी मंजूरी : दरअसल, बीते गुरुवार को रेलवे बोर्ड की संगठनों के साथ बैठक के बाद इसकी मंजूरी दी गई है। अब तक तत्काल टिकट रेल कर्मचारियों को न...