सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर रेलवे द्वारा एक जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से आगामी दशहरा, दीवाली व छठ त्यौहारों पर घर आने व जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बताया गया कि रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक वाया छपरा, सीवान, देवरिया सदर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नारंगी से 18 सितम्बर से 20 नवम्बर तक (25 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक बृहस्पतिवार को व गोरखपुर से 19 सितम्बर से 21 नवम्बर तक (26 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार को 9 फेरों के लिए किया जाएगा। उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी है। ट्रेन नंबर 05633 नारंगी-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष नारंगी से दोपहर के 1.20 बजे प्रस्थान कर ग...