नई दिल्ली, मार्च 10 -- लगातार आज 5वें कारोबारी दिन रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में सोमवार की सुबह 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी को 28,29,14,088 रुपये का काम मिला है। यह कंपनी को 6 सितंबर तक पूरा करना है। वर्क डीटेल्स के अनुसार इंडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंट सिगनलिंग वर्क का काम कंपनी को मिला है।12 मार्च को कंपनी की है बड़ी मीटिंग रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बोर्ड मीटिंग 12 मार्च को बुलाई गई है। कंपनी की इस मीटिंग में दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला किया जाएगा। अगर बोर्ड की अनुमति मिली तो योग्य निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिल सकता है। बता दें, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी डिविडेंड के साथ रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान 12 मार्च को ही क...