नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel Corporation) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 264 करोड़ रुपये का मिला नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर की जानकारी 14 जुलाई को एक्सचेंज के साथ साझा किया है। बीएसई में यह स्टॉक 415 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 3.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 425.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर सुबह 10.15 मिनट पर 418 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहे थे। यह भी पढ़ें- 14 साल बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्रीक्या मिला है वर्क ऑर्डर रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें 26,406,974,27 रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को ईस्ट सेंट्...