चंदौली, अगस्त 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप 11 अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 80 हजार रुपए मूल्य के 66 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं। वे शराब को बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय और आरपीएफ एसआई राकेश कुमार सिंह टीम के साथ लोको कॉलोनी ओवरब्रिज के पास संदिग्धों की निगहबानी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर झोला और बैग में शराब लेकर किसी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में हैं। इसपर पुलिस और आरपीएफ की टीम मौ...