गंगापार, अप्रैल 17 -- बुधवार की रात दो बजे के लगभग मेजारोड रेलवे ओवर ब्रिज पर दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाकाई पुलिस को हुई वह मौके पर पहुंच दोनों वाहनों में फंसे चालकों व खलासी को इलाज के लिए भीरपुर के एक अस्पताल ले गई। रेलवे ओवर ब्रिज पर दोनों वाहनों के आमने-सामने भिड़ने से पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस चौकी मेजारोड के सिपाही मेजारोड के पटेल चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से गन्तव्य स्थान को भेज दिया। मिर्जापुर प्रयागराज के जो भारी वाहन मेजारोड सिरसा मार्ग से होकर निकले इन वाहनों के अंडर पास मेजारोड पहुंचने पर कई बार जाम लगा। पुलिस के अथक प्रयास से लगभग पांच घंटे बाद पुल पर लड़े दोनों वाहनों को किसी तरह हटाया गया। इस...