कानपुर, नवम्बर 5 -- कस्बे में बने रेलवे ओवर ब्रिज पर गड्ढे व उतार में मार्ग धंस जाने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में दोपहिया वाहन चालक अक्सर सड़क के गड्डों में बाइक अनियत्रिति होकर गिरने से जख्मी होते है। सिकंदरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित कस्बा झीझक के दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे द्वारा कराया गया था। डीएफसीसी रेलवे लाइन पर करीब चार वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य भी कराया गया,लेकिन झींझक से मंगलपुर की ओर ओवरब्रिज पर उतरते समय मार्ग धंस जाने व गड्ढे हो जाने से मार्ग पर वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी से जूझना पड़ता है। गड्डों के कारण बाइक सवारों को अधिक मुसीबत उठानी पड़ रही है। वाहन चालक राहगीरों ने ओवरब्रिज की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ...