आगरा, अप्रैल 4 -- शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने शुक्रवार को डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हेमंत भोजवानी ने डीआरएम को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते रूई की मंडी फाटक बंद होने से होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया। बताया कि व्यापारी ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं, परंतु उनका कारोबार प्रभावित न हो। प्रतिनिधमंडल में कृष्ण कुमार जग्गी, सुमित सतीजा, रवि गुप्ता, आदेश त्यागी, बॉबी शर्मा, रूबी हीरा, घनश्याम मुलानी, बसंत वाल्मीकि, ओमप्रकाश पोपतानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...