मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के चड़ेरू-चौकठा गाँव के सामने रविवार की शाम सात बजे रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराकर 20 फीट नीचे गिरने से बाइक चालक व सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घायलों को देखने के लिए रुका दूसरा बाइक चालक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से जख्मी हो गया। थाने से मात्र पांच सौ मीटर दूरी पर हुई घटना को लेकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद डाक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल भेज दिया है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के कोलाही गाँव निवासी मिथिलेश सरोज ने बताया कि ओवरब्रिज से नीचे गिरकर घायल 37 वर्षीय राजाराम सरोज उनके रिश्तेदार है। वह अपने साथी 35 वर्षीय अजीत बिंद पुत्र कोमल बिंद के साथ चड़ेरू-चौकठ...