उरई, अक्टूबर 15 -- कालपी। टेढ़े मेढे जोल्हूपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह फिर बड़ा हादसा हो गया। भाई की ससुराल में आयोजित त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आए बाइक सवार दो लोग ओवरब्रिज के नीचे गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी 45 वर्षीय रामधीन कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोल्हूपुर में भाई ब्रजेश की ससुराल मंगलवार रात हुए त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने एक साथी भूरे के साथ आया था और बुधवार सुबह रामधीन और भूरे बाइक से वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान जब वह लोग जोल्हूपुर ओवरब्रिज से गुज़र रहे थे तभी टेढ़ा मेढ़ा रास्ता होने की वजह से दोनों पुल से नीचे गिर पड़े। कुछ देर ...