रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। मिलक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज में ठेकेदार को गलत तरीके से टेंडर देकर करोड़ों रुपये की बंदरबांट करने का आरोप लगा है। यह आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य खेमेंद्र कुमार गंगवार ने गृह सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की है। सेतु निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि अधिकारियों ने बरेली की एक कंपनी के ठेकेदार से मिलीभगत कर टेंडर करा दिया। नियमानुसार टेंडर के लिए एक तिहाई अनुभव होना जरूरी होता है मगर नियम के विपरीत जाकर अधिकारियों ने ठेकेदार की फर्म को टेंडर दिया है। ऐसा सिर्फ और सिर्फ घोटाला करने के लिए किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने सेतु निगम के एक अधिकारी की रिपोर्ट को भी दिखाया जिसमें टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी होने का जिक्र किया गया ह...