बागपत, अगस्त 20 -- बागपत। दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर चल रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सांसद डा. राजकुमार सांगवान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री अमरिंद्र सिंह बिट्टू से मिले। सांसद ने दोनों मंत्रियों से रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने बताया कि दिल्ली-बड़ौत-शामली रेलखंड पर आरओबी संख्या 28 (टटीरी) एवं आरओबी संख्या 49 (बड़ौत फाटक) का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस विलंब के कारण स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि इन दोनों स्थानों पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है, जिसके चलते निर्माण कार्य में हो रही देरी से जाम की स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। कार्य में अनावश्यक विलंब के कारण क्षेत्रीय लो...