बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- रेलवे ओवरब्रिज नहीं रहने से सोहसराय व बिहारशरीफ जंक्शन पर रोजाना लगता है जाम मालगाड़ियों के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बढ़ने से अक्सर क्रॉसिंग रहता है बंद 25 मिनट से लेकर आधा घंटा तक वाहन चालकों को करना पड़ता है इंतजार सुबह नौ बजे और शाम पांच बजे सबसे अधिक परेशानी फोटो : जाम : बिहारशरीफ जंक्शन के पास बंद रेलवे क्रॉसिंग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रेलवे ओवरब्रिज नहीं रहने से सोहसराय व बिहारशरीफ जंक्शन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना जाम लगता है। इस रूट पर मालगाड़ियों के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन काफी बढ़ चुका है। अब शेखपुरा के लिए भी यात्री रेल सेवा शुरू हो चुकी हे। इसी रूट से बाढ़ थर्मल पावर के लिए कोयला भरी मालगाड़ियों का परिचालन भी होता है। इस कारण अक्सर रेलवे क्रॉसिंग बंद रहता है। इसके चलते 25 मिनट से...