बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती, हिटी। पुरानी बस्ती स्थित शुगर मिल रेलवे क्रासिंग क्षेत्र में ओवरब्रिज के रास्ते में पड़ने वाले भवनों की पहचान होगी। यदि किसी की निजी भूमि ओवरबिज के रास्ते में पड़ती है तो उसको नियमानुसार मुआवजा मिलेगा। इसके अतिरिक्त रास्ते में पड़ने वाले मकान के टूटने की दशा में निवासियों के पुर्नस्थापन की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के निर्देश पर एसएलओ कार्यालय की टीम ने शनिवार और रविवार को क्षेत्र का दौरा कर स्थिति की जानकारी लिया और वहां पड़ने वाले गाटा संख्या, भूमि के मालिकाना हक व अन्य प्रकार की जानकारियों एकत्र किया। रेलवे की तरफ से शुगर मिल क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज बनाने का काम सेतु निगम ने शुरू कर दिया है। निगम की ओर से ओवरब्रिज के पायलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस...