उरई, अक्टूबर 16 -- कदौरा। जोल्हूपुर मोड़ के पास अधूरे रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से 50 गांव के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मरम्मत कार्य के चलते 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए यहां का आवागमन बंद किया जा रहा है। वहीं 20 वर्षो से बनने वाले ओवरब्रिज का काम कब खत्म होगा इसका जवाब किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 20 वर्ष पूर्व बसपा शासन काल में मुख्यमंत्री मायावती ने जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी थी तब से कछुवा गति से चल रहे निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है। जब की बसपा, सपा का शासन काल खत्म हुए सात वर्ष पूर्व हो चुके हैं। अब भाजपा का शासन काल चल रहा है लेकिन कार्यदाई संस्था ने अधूरा कार्य छोड़ दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ...