बस्ती, मई 29 -- बस्ती। बंद पड़ी बस्ती चीनी मिल के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाने से स्थानीय लोग काफी खुश है। बुधवार को व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व व्यापारी नेता गौरव गुप्ता विक्की ने बताया सेतु निगम ने इस स्थल पर पुल निर्माण संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। यह पूरे व्यापारी समाज की जीत है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पांडेय बाजार चौराहे पर लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया गया। जिला संयोजक सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि ओवरब्रिज नहीं होने के कारण आये दिन लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। संगठन के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य, आनन्द राजपाल, गौरव गुप्ता की पहल पर मुख्यमंत्री ...