गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदकों की घोषणा की गई है, जिसमें एसटीएफ के अलावा जिले में तैनात सीओ, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी का नाम शामिल है। इन पदकों में मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले एसटीएफ के चार जांबाजों को वीरता पदक, रेलवे एसपी को सराहनीय सेवा पदक और गोरखनाथ थाना प्रभारी को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा। पांच जनवरी 2024 को गुलरिहा क्षेत्र में माफिया व एक लाख रुपये के इनामी विनोद उपाध्याय को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस ऑपरेशन में गोरखपुर के रहने वाले सीओ दीपक सिंह व बस्ती जिले के निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह का अहम योगदान रहा। विनोद पर 45 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। तीन सितंबर 2021 को बलिया के रसड़ा क्षेत्र में शहाबुद्दीन गिरोह के शूटर व एक लाख रु...