प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने वर्ष 2019 में शुरू की गई एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में स्टेशन मास्टर सहित चार प्रमुख पदों का कटऑफ जारी कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज में स्टेशन मास्टर पद के लिए जनरल वर्ग का कटऑफ सर्वाधिक 101.35594 अंक रहा। ओबीसी वर्ग का कटऑफ 96.61017, ईडब्ल्यूएस का 99.32204 और एससी वर्ग का 94.91525 अंक है। वहीं उत्तर रेलवे (एनआर) क्षेत्र में स्टेशन मास्टर पद के लिए जनरल वर्ग का कटऑफ 93 अंक रहा, जो एनसीआर की तुलना में काफी कम है। एनटीपीसी परीक्षा के तहत रेलवे ने कुल चार स्तरों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेवल दो में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, लेवल तीन में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, लेवल पांच...