मुंगेर, नवम्बर 9 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा सहित जमालपुर में चल रही तीन माह का सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर परिसर में सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सीनियर डीएमई केके दास ने की, तथा संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डी) मनोज कुमार सिंह ने किया। मौके पर सीनियर डीएमई कृष्ण कुमार दास ने रेलवे उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार लाने में सतर्कता जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी। उन्होंने सतर्कता संबंधी चूक के कारण रेलवे को होने वाली संभावित राजस्व हानि पर भी प्रकाश डाला और निरंतर सतर्कता और दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सतर्कता हमारी साझा ज...