मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दशहरा, दीपावली और छठ को लेकर रेलवे उत्तर बिहार के लिए दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए रेलवे ने अपने जोनल कार्यालयों से टिकट डिमांड रिपोर्ट मांगी है, ताकि इसके अनुसार संबंधित रूट के लिए ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके। मालूम हो कि लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग तकरीबन फुल है। दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, सूरत, मुंबई के साथ बेंगलुरु आने-जाने की टिकट के लिए लोग परेशान हैं। छठ के बाद प्रवासियों के लौटने के लिए फिलहाल मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा आदि से रेलवे ने रिपोर्ट मांगी है, ताकि समय रहते ट्रेनें उपलब्ध कराई जा सके। फिलहाल रेलवे दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते विभिन्न तारीखों पर कर रहा है। ये ट्रेनें छठ के बाद तक चलेंगी। इसके अलावा दो दर्जन...