जमशेदपुर, जून 22 -- रेलवे प्रशासन ने चक्रधरपुर मंडल के रेलवे इंस्टीट्यूट में नई मैनेजमेंट कमेटी के गठन के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया है। यह चुनाव लंबे समय से लंबित था, जिसे प्रशासनिक आवश्यकताओं और कोर्ट केस के चलते समय पर संपन्न नहीं कराया जा सका था। मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार अब इंस्टीट्यूट सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे चुनाव की अधिसूचना जारी करें और तय समय-सीमा में चुनाव संपन्न कराएं। इस संबंध में पहले से ही सर्कुलर में उल्लेख किया गया है कि संस्थान की कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने पर सचिव चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मैनेजमेंट कमेटी की शक्तियां स्थगित कर दी गई थीं और नामित उपाध्यक्ष को संस्थान का दैनिक कार्य संचालन सौंप दिया गया था। तब से लेकर अब तक संस्थान का संचालन नामित उपाध्यक...