चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति का चुनाव 5 जुलाई को होगा। इसके लिए बुधवार को नामांकन सम्पन्न हो गया है। रेलवे इंस्टीट्यूट टाटानगर का चुनाव एआर एम कार्यालय टाटानगर में होगा, जिसका उपाध्यक्ष एआरएम टाटानगर है। रेलवे इंस्टीट्यूट आदित्यपुर का चुनाव एडीएमई आदित्यपुर में होगा, जिसका उपाध्यक्ष एडीएमई आदित्यपुर है। रेलवे इंस्टीट्यूट सीनी रेलवे इंस्टीट्यूट सीनी कार्यालय में होगा। इसका उपाध्यक्ष एपीओ सीनी है। रेलवे इंस्टीट्यूट डांगुआपोशी का चुनाव एसएसई (वर्क्स) कार्यालय डांगुआपोशी में होगा जिसका उपाध्यक्ष एडीईएन डांगुवापोसी है। रेलवे इंस्टीट्यूट राउरकेला का चुनाव पुराना लाइब्रेरी रूम ईएसटीसी राउरकेला में होगा जिसका उपाध्यक्ष एडीईएन राउरकेला है। वहीं रेलवे इंस्टीट्यूट बंडामुंडा का चुन...