चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के छह रेलवे इंस्टीट्यूट के प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान होगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट के लिए दो जगहों पर मतदान होगा। बूथ संख्या 1 डीएलएस मीटिंग हॉल में मतदान होगा जिसमें 157 मतदाता अपना मतदान करेंगे। बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट के लिए बूथ नंबर 1 में इलेक्ट्रिक शेड राउरकेला, डीजल लोको शेड बंडामुंडा, इलेक्ट्रिक लोको शेड बंडामुंडा और रनिंग कर्मचारी मतदान करेंगे। इस बूथ के चुनाव अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के एपीओ वी हरनाथ हैं। वहीं, बूथ नम्बर 2 एसएसई सी एंड डब्ल्यू एक्सचेंज यार्ड में मतदान होगा जिसका चुनाव अधिकारी एडीएमई डीजल शेड बंडामुंडा जे पी तिग्गा हैं। इस बूथ में कुल 240 मतदाता अपना मतदा...