धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पर्सनल ने ऑपरेटिंग को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पर्सनल के कप्तान सीनियर डीपीओ अशोक कुमार ने पहले हाफ में एकमात्र गोल किया। अशोक की करिश्माई गोल की बदौलत टीम ने खिताबी मुकाबले में ऑपरेटिंग की टीम को शिकस्त दे दी। मैच के मुख्य अतिथि डीआरएम अखिलेश मिश्र ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। डीआरएम ने इस मौके पर कहा कि प्रतियोगिता केवल खेल भावना का उत्सव नहीं, बल्कि टीम-वर्क, अनुशासन और परिश्रम का जीवंत उदाहरण भी रही। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट कौशल और निष्पक्ष खेल का परिचय देकर सभी को प्रेरित किया। हार और जीत क्षणिक होती हैं, लेकिन खेल से प्राप्त आत्मविश्वास, सहयोग और धैर्य जीवनभर मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ...