गोपालगंज, मई 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सिपाया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गोपालगंज में शुक्रवार को रेलवे इंजीनियरिंग में हो रहे नवाचार विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य वक्ता लखनऊ मंडल के डिविजनल इंजीनियर प्रविंद सिंह ने भारतीय रेल में हो रहे नवीन तकनीकी प्रयोगों और नवाचारों पर चर्चा की। उन्होंने रेलवे इंजीनियरिंग की बारीकियों, वर्तमान चुनौतियों तथा उनके समाधान के तकनीकी दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसागर सिंह ने वेबिनार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान के प्रति रुचि जागृत करते हैं और उन्हें पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्राप...