चक्रधरपुर, जनवरी 21 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेकंडरी स्कूल ( इंग्लिश मीडियम) में मंगलवार को एकदिवसीय अंतर मंडलीय खो खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चक्रधरपुर रेल मंडल के आठ स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय और आदरा के कुछ पब्लिक स्कूल भी खेल में भाग लिया। जिसमें रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल चक्रधरपुर ने सभी टीमों को पराजित कर अपनी बादशाहत फिर से क़ायम की और एक तरफ जीत हासिल कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीम में कोमल, सुजान हॉग दीपिका सुंडी आकांक्षा रानी, परी विश्वकर्मा,प्रिया रानी, जया महतो रीना सुंडी रश्मि, जिरनती बोदरा और अयात तबस्सुम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के इस उपलब्धि से स्कूल परिचालन अधिकारी सह सीनियर डीपीओ डॉ...