लखीमपुरखीरी, जून 9 -- रेलवे आरक्षण केंद्र पर उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे आरक्षण केंद्र पर लगभग एक साल से यूपीएस न होने के कारण आरक्षण काउंटर का कार्य बाधित हो रहा है। बिजली जाने व ट्रिपिंग के चलते कम्प्यूटर बंद हो जाता है। जिससे यात्रियों को तत्काल और सामान्य टिकट बुकिंग कराने में परेशानी हो रही है। गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में एक साल से यूपीएस न होने कारण बिजली जाने से आरक्षण टिकट नहीं बन पा रहे हैं। शुक्रवार को रेलवे की बिजली गुल होते ही आरक्षण केंद्र का कंप्यूटर भी बंद हो गया। इससे आरक्षण करवाने के लिए लाइन में लगे लोगों का पारा चढ़ गया। पहले से ही लाइन में लगे लोगों की प्रतीक्षा और बढ़ गई। बताते हैं कि रेलवे आरक्षण केद्र पर लगभग एक साल से यूपीएस नहीं है जैसे ही बिजली कटती है मोडम से...