लातेहार, जनवरी 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पूर्व की तरह इसवर्ष भी रेलवे आर.ओ.एच विभाग बरवाडीह के रेलकर्मियों के जन सहयोग कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को केचकी समेत आसपास के कई गांव में जरुरतमंदों के बीच कंबलों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसबारे में अपना अधिकार,अपना सम्मान मंच बरवाडीह के शशिशेखर सिंह ने आर.ओ.एच इंचार्ज जुगनू दास के निर्देश से कुल 50 जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए जाने की बात बताई। इधर रेलकर्मियों के सौजन्य से कंबल पाकर गरीब-असहाय काफी खुश दिखे। इस दौरान केचकी पंचायत के रोजगार सेवक कमलेश सिंह,वार्ड सदस्य जयशंकर सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...