मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर रेलवे शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर सकता है। आरपीएफ ने डिप्टी कोचिंग को पत्र भेजकर सुरक्षा के लिहाज से जंक्शन से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। कहा है कि मुजफ्फरपुर में 32 केंद्र पर करीब 20 हजार परीक्षार्थी आएंगे। इसमें 80 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देकर लौटने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेनों में अधिक भीड़ होगी। इससे दैनिक और प्रीमियम ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। इनको प्रभावित होने से बचाने के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आवश्यकता है। मालूम हो कि बीते दिन हुई प्रतियोगी परीक्षा के दौरान समस्तीपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर से छपरा और दानापुर-पटना के लिए परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया था...