जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे अस्पतााल में 11 माह बाद भी महिला चेंजिंग रूम नहीं बना है। मेंस यूनियन ने जोन की चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा के समक्ष उठाया। जवाहर लाल के अनुसार, महिला सशक्तिकरण के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। महिला कर्मचारियों को अस्पताल के एक कोने में चादर घेरकर कपड़ा बदलना पड़ रहा है। इससे चिकित्सा निदेशक भड़क उठी और जल्द चेंजिंग रूम बनाने का आदेश दिया। वहीं, यूनियन ने अस्पताल की ओपीडी में वाटर कूलर लगाने और पैथोलॉजी की जांच शुरू कराने के साथ अस्पताल में मरीजों के अनुपात में डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाया है क्योंकि, रेलकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...