जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- रेलवे अस्पतालों से नर्सों की कमी जल्द दूर होगी। स्टाफ नर्स की कमी को दूर करने के लिए आरआरबी में नया पैनल बना है। गुरुवार को मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा ने यह जानकारी दी। मेंस कांग्रेस ने अस्पताल में नर्सों की कमी से चिकित्सा सेवा प्रभावित होने का मुद्दा उठाया था। सीएमडी और मेंस कांग्रेस की बैठक में चक्रधरपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा, टाटानगर के सीएमएस डॉ. जेपी महली समेत अन्य शामिल थे। इधर, दक्षिण-पूर्व जोन की सीएमडी डॉ. अंजना मल्होत्रा ने बुधवार को मेंस यूनियन के संयोजक एमके सिंह व टाटानगर मेंस यूनियन के अध्यक्ष एसएन शिव को बताया कि टाटानगर रेलवे अस्पताल में दवाओं की दिक्कत जल्द दूर होगी। मेंस यूनियन ने दवा की उपलब्धता सुनि...