जमशेदपुर, अगस्त 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे अस्पताल से डेंगू के संदेह में एक मरीज का सैंपल जिला सर्विलांस टीम ने गुरुवार को एकत्र किया है। जिसे जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की लैब में भेज दिया गया। बताया जाता है कि, रेलवे अस्पताल से पहले भी डेंगू के कई संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच सर्विलांस टीम करा चुका है। दूसरी और, अन्य अस्पतालों से 18 सैंपल की जांच रिपोर्ट देर शाम तक आने की उम्मीद है। मालूम हो कि बुधवार को भी जिला में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। इससे मरीजों की संख्या जिला में 28 हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...