प्रयागराज, अप्रैल 26 -- उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। एएमए ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रेलवे के रनिंग स्टाफ ने प्रतिभाग किया। कुल 40 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके हांडू ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व और देश में सुरक्षित रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों के समाजसेवा में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. हांडू ने डॉ. उषा एसपी यादव, डेविड नवीन तिवारी, उमेश भारती, नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों और एएमए ब्लड बैंक टीम के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की, जिनकी बदौलत यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हिंद...