प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। रेलवे अस्पताल में शनिवार को एएलएचए चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके हांडू ने कहा कि हर एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है। इसके घटक रेड सेल्स, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रीसिपिटेट अलग-अलग रोगियों के इलाज में काम आते हैं, जिससे यह एक बहु-आयामी सेवा बन जाती है। शिविर के दौरान कुल 21 स्वैच्छिक रक्तदान दर्ज किए गए। इनमें डॉ. मंजुलता हांडू, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. गौतम सेन सहित अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को स्वल्पाहार, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कल्पना मिश्रा और डॉ. उषा एसपी यादव (नोडल अधिकारी) ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...